सब मिलकर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें : विजय बघेल
लोकसभा सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की

बेमेतरा। लोकसभा सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई। जहां समिति के अध्यक्ष सांसद श्री बघेल ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने एवं निर्माण से संबंधित कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक आशीष कुमार छाबड़ा, नवागढ़ गुरूदयाल सिंह बंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवरी, जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ गिरेन्द्र महिलांग, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद श्री बघेल ने सर्वप्रथम अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाए चलती है, वह जनता के लिए बनती है। चाहे वह केन्द्र अथवा राज्य की योजना क्यों न हो? हम सब योजना का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन करें। आम जनता की सेवा के लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे और बेमेतरा जिले को विकास की उचाइयों की ओर ले जाएगें।
उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा, जिसमें कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्रीमती राजपूत तिवारी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करायें।
जिला पंचायत के सी.ई.ओ. प्रकाश सर्वे ने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी दी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में 3817.81 लाख रूपए के कुल 2123 कार्य स्वीकृत किए गए है। इनमें मजदूरी पर व्यय 3719.94 लाख एवं सामाग्री पर व्यय 289.13 लाख रूपए शामिल है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत जिले में 11052 आवास स्वीकृत किए गए थे जिसमें से 9799 आवास पूर्ण हो चुके है। लोकसभा सांसद ने जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। इन भवनों का रंग रोगन कराया जाए। सांसद ने किसानों से गर्मी के दिनों में फसल अवशेष नही जलाने की समझाइश दी। ताकि गौठान में मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था उपलब्ध हो सके। श्री बघेल ने जिले में कुपोषण दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के जरिए गर्भवती एवं शिशुवती माताओं एवं 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बीएसएनएल द्वारा जिले के 54 स्थानों पर मोबाइल टावर लगाए गए है एवं 8 स्थानों पर वाई फाई हॉट स्पॉट संचालित है इनमें बेरला, साजा, संबलपुर, दाढ़ी, खाती, देवरबीजा, बेलतरा एवं बोरतरा शामिल है।
कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थल जहां लोगों की आवाजाही स्थल पर इसे स्थापित कर सुगमता से संचालित करने के निर्देश दिए। छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी दुर्ग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बेमेतरा जिले में दीनदयाल उपाध्यक्ष ग्रामीण ज्योति विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत जिले में 71 स्थानों पर फिडर सेपेरेशन 89 गावों में विद्युतीकरण 2 नग नवीन उपकेन्द्र, 4 नग अतिरिक्त उपकेन्द्र 13 नग क्षमता वृद्वि, 70 नग अतिरिक्त वितरण उपकेन्द्र 4 नग कैपेसिटर बैक, लगभग 13 किलोमीटर 11 केव्ही लाइन का विस्तार 48 किलामीटर 33 केव्ही लाइन का विस्तार शामिल है।
जिसके लिए 7974.76 लाख रूपए स्वीकृत किए गए थे। सासंद ने बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।


