पार्षदों को पढ़ाया नागरिक सेवाएं देने का पाठ
भाजपा ने आज नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रशिक्षण दिया और ईमानदारी से नागरिक सेवा देने का पाठ पढ़ाया

नई दिल्ली। भाजपा ने आज नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रशिक्षण दिया और ईमानदारी से नागरिक सेवा देने का पाठ पढ़ाया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्षदों को पिछले तीन महीनों के दौरान अच्छी नागरिक सेवायें प्रदान करने के उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह खेद का विषय है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार जनता द्वारा निर्वाचित पार्षदों के प्रशासनिक कार्यों को प्रारम्भ करने में ही बाधायें उत्पन्न कर रही है।
उन्होंने पार्षदों से स्वच्छ और पारदर्शी आचरण सुनिश्चित करने तथा जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए अपील की।
दिल्ली भाजपा प्रभारी श्याम जाजू ने प्रारम्भिक सत्र में पार्टी के इतिहास और विकास पर प्रकाश डाला और कहा कि पार्षदों को हमारी केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित जनसेवा के उच्च मानकों का अनुकरण करना है। उन्होंने पार्षदों से कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को समझें और दिल्ली की जनता के सबसे निर्धन वर्ग को मौलिक शिक्षाए स्वास्थ्य और अन्य नागरिक सेवायें प्रदान करें। नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने पार्षदों तथा अन्य पदाधिकारियों के अधिकारए कर्तव्य और उनकी कार्य प्रणाली तथा दिल्ली नगर निगम अधिनियम के अनुसार सदन की बैठकों के संचालन के बारे में बताया।
सतीश उपाध्ययाय ने नागरिकों के साथ पार्षदों के संबंध और पार्टी संगठन तथा मीडिया के विषय में उनका मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पब्लिक परशेप्सन का बहुत महत्व है अत: मीडिया को अपनी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में नियमित रूप से बताया जाना चाहिये। संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने अपने सत्र में कार्यों की समुचित योजना बनानेए कार्य वितरणए सामूहिक निर्णय लेने तथा निर्णयों के अनुशासित क्रियान्वयन पर बल दिया। जिससे कि निगम के कार्यों की सराहना हो सके।


