नवप्रवेशित छात्रों को पढ़ाया परिश्रम का पाठ
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट संस्थान में पीजीडीएम बैच 2018-20 के नवप्रवेशित छात्रों के लिए 9 से 13 जुलाई तक

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में नवप्रवेशित छात्रों का किया स्वागत
ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट संस्थान में पीजीडीएम बैच 2018-20 के नवप्रवेशित छात्रों के लिए 9 से 13 जुलाई तक कारपोरेट एक्पेक्टेशन्स एण्ड इनसाइट्स फॉर एसपायरिंग मैनेजर्स के तहत एक सप्ताह का दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अरविन्द महरोत्रा, प्रेसिडेण्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेण्ट सल्युशन्स, एनआईआईटी एवं प्रतिष्ठित मेगसेसे अवार्ड से स मानित अंशु गुप्ता, फाउण्डर एण्ड डायरेक्टर, गूंज, के अतिरिक्त पंकज अग्रवाल, वाइस चेयरमैन, जीएल बजाज एजूकेशनल इंस्टीट्यूशन्स एवं जीएलबीआईएमआर की डायरेक्टर जनरल डॉ. उर्वशी मक्कड़ शामिल हुई।
संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि यदि छात्र इन दो वर्षों के दौरान अपना ध्यान केन्द्रित कर निरंतर कठिन परिश्रम करेंगे तो निश्वित ही सफलता हासिल करेंगे।
डॉ. उर्वशी मक्कड़़ने नवप्रवेशित छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल छात्रों को डिग्री प्रदान करना नहीं है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु मूल्यों पर आधारित प्रबन्धन शिक्षा प्रदान करना है, जिसके परिणामस्वरूप पीजीडीएम छात्रों को उत्कृष्ट नियुक्तियों के साथ-साथ समर इण्टर्नशिप के अवसर प्राप्त हुए हैं।
कारपोरेट नॉलेज शेयरिंग सत्र की शुरुआत मोहन शुक्ला, चीफ एक्सटर्नल अफेयर्स, भारती इण्टरप्राइजेज लि., के विवेचना से हुआ। अन्य अतिथि राम जलान, चीफ मार्केटिंग आफिसर, वेव ग्रुप, अलंकार शंकर, सीईओ, फिटबिट, सत्यक्की भट्टाचार्जी, चीफ पीपुल आफिसर, एबीपी न्यूज, सुरभि दीवान, जीएम-एचआर, आसियाना हाउसिंग, पवस शर्मा, बिजनेस हेड, लावा इण्टरनेशनल आदि ने इस समारोह में स िमलित होकर अपने अनुभवों को भावी प्रबन्धकों से साझा किया।


