स्लोगनों के साथ बच्चों ने सिखाया यातायात का पाठ
जीवन की तुम कीमत जानों, ट्रैफिक नियमों को पहचानों। बत्ती का कहना मानों यार, जेबरा क्रॉसिंग धीमी रफ्तार
नोएडा। जीवन की तुम कीमत जानों, ट्रैफिक नियमों को पहचानों। बत्ती का कहना मानों यार, जेबरा क्रॉसिंग धीमी रफ्तार। रखिए गति और लेन धीमी, तभी बनेगा सफर आसान। अपनी सुरक्षा अपने हाथ, नहीं छोड़ना ट्रैफिक नियमों का साथ। ऐसे ही स्लोगनों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के करीब 500 से अधिक विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली में हिस्सा लिया।
मंगलवार की सुबह नौ बजे सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से परिवहन विभाग की ओर से 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस दौरान एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर की सड़कों पर स्कूली बच्चों ने ट्रैफिक रैली निकालकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए ऐसा ही संदेश दिया। रैली स्कूल से निकलकर सेक्टर-12, 22 चौराहा होते हुए एडोव चौराहे के रास्ते सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम पहुंची।
इस अवसर पर बच्चें हाथ से लिखे स्लोगन बैनर्स हाथों में लिए हुए थे। स्लोगनों के माध्यम से बच्चे शहर के नागरिकों को ट्रैफिक नियमों को पालन करने का संदेश दे रहे थे। इस मौके पर एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि देश में हर साल एक लाख से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में आकस्मिक मौत के शिकार हो जाते हैं। सड़क दुर्घटनाओं के मामले में सबसे पहले नंबर पर आता है। ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए हमें खुद को तैयार करना होगा। सहायक परिवहन अधिकारी अरूणेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि यदि बच्चे चाहें तो इस पर अंकुश स्वयं लगा सकते है। वह अपने घर व मोहल्ले में लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए बाध्य करें। सप्ताह का मूल मकसद हल हो सकता है। इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन एसके सिंह, ज्ञान मोहन सक्सेना सहित अन्य मौजूद रहे।


