लोकसभा चुनाव में कारोबारी सिखाएंगे मोदी सरकार को सबक : जेपी अग्रवाल
चांदनी चौक से लोकसभा उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा राज में व्यापारी नोटबंदी, सीलिंग और जीएसटी से परेशान है

नई दिल्ली। चांदनी चौक से लोकसभा उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा राज में व्यापारी नोटबंदी, सीलिंग और जीएसटी से परेशान है। पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने गुरुवार को बीजेपी के निवर्तमान सांसद हर्षवर्धन को घेरते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में कारोबारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और दिल्ली में दुकानों की सीलिंग से व्यापारी काफी परेशान हुए, लेकिन सांसद और कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन ने न तो संसद में व्यापारियों के पक्ष में आवाज उठाई और न ही कैबिनेट में व्यापारियों की समस्याओं को पेश किया। मोदी सरकार ने मुसीबत के समय व्यापारियों की कोई मदद नहीं की। अब कारोबारी सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं।
अग्रवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जो भी व्यक्ति सरकार बनाए, उसका मकसद केवल सरकार चलाना नहीं होना चाहिए। लोगों के साथ उसकी हमदर्दी हो, जो भी कायदे-कानून बनें, लोगों को सुरक्षा मिलनी चाहिए, लेकिन 2014 लोकसभा चुनाव के बाद इसके उलट देखा गया। व्यापारियों के पास इन 5 सालों में तीन समस्याएं आईं, लेकिन इन तीनों मामलों में सरकार ने व्यापारियों की परेशानी पर कोई ध्यान नहीं दिया।
कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार ने कहा कि जीएसटी से व्यापारी बहुत परेशान हैं। सरकार ने अलग-अलग स्लैब बना दिए। जरा सी गलती होने पर व्यापारियों को जेल का डर दिखाया। सरकार की ओर से कहा गया कि जीएसटी भरने में जरा सी गलती हुई तो आपको जेल होगी। दुकानों की सीलिंग ने व्यापारियों का चैन और हराम कर दिया। नोटबंदी से व्यापारियों पर बुरी तरह पैसा की मार पड़ी। एक-एक पैसे के लिए कारोबारी तड़प गए। उसका नतीजा यह है कि आज तक जबर्दस्त मंदी है। कारखानों में काम बंद हो गया। दुकानदारों की बिक्री बंद हो गई। लोगों को जबर्दस्ती काम से बाहर निकाला गया। उनकी रोजी-रोटी छीनी गई।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो इन मुद्दों पर हम जमकर लड़ाई करेंगे। हमने पहले भी व्यापारियों का साथ दिया है और इस बार भी कारोबारियों का साथ नहीं छोड़ेंगे।


