मुरादाबाद में रिश्वत लेते लेखपाल रंगेहाथ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील में तैनात लेखपाल कुलदीप सक्सेना को भृष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ एक होटल से आज गिरफ्तार कर लिया

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील में तैनात लेखपाल कुलदीप सक्सेना को भृष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ एक होटल से आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिलारी तहसील इलाके में सफीपुर निवासी इशाक और शमशुल कमर ने कुछ दिन पहले लेखपाल कुलदीप सक्सेना से गांव में ही करीब डेढ़ बीघे जमीन पर घूरे की शिकायत की थी ।
लेखपाल ने उन लोगों से जमीन से कब्जा हटवाने की एवज में पांच हजार की रिश्वत की मांग की थी । इस पर उन लोगों ने एंटी करप्शन टीम को लेखपाल की शिकायत कर दी थी।
उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद आज संगठन की टीम ने शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोट लेकर लेखपाल के पास भेजा। उस समय वह तहसील के सामने होटल में खाना खा रहा था। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रुपये का लिफाफा उसे दिया, तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
इस सिलसिले में बिलारी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।


