विधायक सुन्दरानी व नेता प्रतिपक्ष ने कम्पोस्टिंग पीट का किया निरीक्षण
उत्तर विधायक सुन्दरानी ने नगर निगम रायपुर के नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड के साथ छत्तीसगढ़ क्लब में वहां के दैनिक गीले कचरे को खाद में बदलने लगाए गए कम्पोस्टिंग पीट की संचालन व्यवस्था का निरीक्षण ..

रायपुर। उत्तर विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने नगर निगम रायपुर के नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड के साथ छत्तीसगढ़ क्लब में वहां के दैनिक गीले कचरे को खाद में बदलने लगाए गए कम्पोस्टिंग पीट की संचालन व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उत्तर विधायक श्री सुन्दरानी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राठौड ने संबंधित जोन 3 अधिकारियों को एसएलआरएम सेन्टर का संचालन केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप सुव्यवस्थित रूप से निरंतर करवाकर राजधानीको स्वच्छ बनाना प्रशासनिक तौर पर कसावट लाकर सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
आज नगर निगम अपर आयुक्त आशीष टिकरिहा ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी अधिकारी हरेन्द्र साहू एवं जोन 7 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राधेश्याम अग्रवाल के साथ जोन 7 के बूढ़ापारा वार्ड के बूढ़ातालाब धरना स्थल के समीप बनाए गए एसएलआरएम सेन्टर की व्यवस्था का अवलोकन किया। अपर आयुक्त ने संबंधित निगम अधिकारियों को शीघ्र एसएलआरएम सेन्टर प्रारंभ करके दैनिक रूप से आने वाले सूखे व गीेले कचरे का पृथकीकरण करके उनके सम्पूर्ण निष्पादन हेतु आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई शासन की मंशा एवं निर्देशों के अनुरूप प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम की ओर से एक बार फिर समस्त राजधानीवासियों से अधिकाधिक संख्या में अपने आवासों में कम्पोस्टिंग पीट लगाकर घर के प्रतिदिन के गीले कचरे को घर में ही खाद बनाकर उसे उद्यान, लॉन, मैदान, मार्ग विभाजको को शहर में स्वच्छ व हरा भरा बनाने देकर रायपुर शहर को सबसे सुन्दर स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने भागीदार बनने का आव्हान किया गया है।


