विधायक ने अमृतसर में बंधक बने मजदूरों की रिहाई के लिए लिखा पत्र
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदिया, सलखन व तुलसी सहित जिले के सक्ती नगर निवासी 46 लोगों को पंजाब के अमृतसर जिले में बंधक बनाकर रखा गया है...

जांजगीर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदिया, सलखन व तुलसी सहित जिले के सक्ती नगर निवासी 46 लोगों को पंजाब के अमृतसर जिले में बंधक बनाकर रखा गया है। इस बात की शिकायत मिलने पर जांजगीर-चांपा विधायक मोतीलाल देवांगन ने प्रदेश के श्रम मंत्री, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त बिलासपुर, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा को पत्र लिखकर बंधक बनाये गये मजदूरों को तत्काल मुक्त कराकर उनके गृह ग्राम वापस लाने और दोषियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदिया निवासी रेशम लाल साण्डे पिता कुशल राम साण्डे तथा रतन लाल साण्डे एवं श्रीमती चंद्रिका बाई सतनामी पति छतराम सतनामी ने विधायक मोतीलाल देवांगन से संपर्क कर यह अवगत कराया कि ठेकेदार रामू बिहारी जिसकी ससुराल ग्राम पोंड़ी राछा विकासखंड नवागढ़ में है द्वारा ग्राम बगना थाना खासा पोस्ट गीचा तहसील अटारी जिला अमृतसर (पंजाब) ले जाकर सक्ती, सलखन, तुलसी व ग्राम ठाकुरदिया की 16 महिलाओं एवं 30 पुरुषों समेत कुल 46 लोगों को बंधक बनाकर रख लिया गया है।
इन बंधक मजदूरों को कई माह से न तो मजदूरी दी जा रही है और न ही कहीं संपर्क करने दिया जा रहा है। इन मजदूरों द्वारा किसी तरह उक्त मोबाईल नं. से संपर्क कर विधायक देवांगन को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सभी 46 लोगों को मुक्त कराये जाने का अनुरोध किया। जांजगीर-चांपा विधानसभा एवं जिले के 46 लोगों को अमृतसर (पंजाब) में बंधक बनाकर रखे जाने की जानकारी मिलते ही विधायक मोतीलाल देवांगन ने तत्काल प्रदेश के श्रम मंत्री, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त बिलासपुर तथा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए बंधक बनाये गये लोगों को मुक्त कराकर वापस सकुशल उनके गृह ग्राम लाने के लिए समुचित कार्यवाही करने तथा दोषी तत्वों पर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। विधायक देवांगन की इस त्वरित पहल से जांजगीर-चांपा विधानसभा एवं जिले के 4़6 लोगों को पंजाब में बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराये जाने की आस जगी है।
गौरतलब है कि जांजगीर-चांपा जिले से प्रतिवर्ष रोजगार मूलक कार्यों के अभाव में बड़ी संख्या में मजदूर जम्मू कश्मीर, हरियाणा व पंजाब जैसे प्रदेशों में पलायन कर जाते है जिन्हें वहां बंधक बनाकर रखे जाने की शिकायतें सामने आती रहती है। विधायक मोतीलाल देवांगन ने प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन पर जिले से अन्यत्र प्रदेशों में पलायन करने वाले मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि पलायन की इस समस्या का शीघ्र प्रभावी निदान किया जावे।


