प्रख्यात वकील प्रशांत भूषण ने 3 एनजीओ की गवर्निग बॉडी ने इस्तीफा दिया
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने तीन एनजीओ - सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल), कॉमन कॉज और स्वराज अभियान की गवर्निग बॉडी से इस्तीफा दे दिया

नई दिल्ली । वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने तीन एनजीओ - सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल), कॉमन कॉज और स्वराज अभियान की गवर्निग बॉडी से इस्तीफा दे दिया है।
भूषण ने एक ट्वीट में कहा, "लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैंने कॉमन कॉज, सीपीआईएल और स्वराज अभियान से इस्तीफा दे दिया है। मैंने इन सभी के गवर्निग बॉडीज से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि बार काउंसिल मुझे एक नियम का हवाला देकर कह रहा था कि मैं उस संगठन के लिए अदालत के समक्ष पेश नहीं हो सकता, जिसकी गवर्निग बॉडी में मैं हूं। मैं लगातार उनके मामले देखता रहूंगा और उनका मार्गदर्शन करता रहूंगा।"
People are asking if I have resigned from CommonCause, CPIL& Swaraj Abhiyan. I have resigned from the GBs of these since the BarCouncil was hounding me citing a rule that I can't appear in court for an Org if I am on its governing body.I will continue to do their cases&guide them
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 16, 2019
व्यवसायिक मानकों के आधार पर बार काउंसिल के नियमों के मुताबिक, "एक वकील को किसी प्रतिष्ठान के पक्ष या विरोध में न्यायिक प्राधिकरण के समक्ष पेश नहीं होना चाहिए, अगर वह प्रतिष्ठान के प्रबंधन का सदस्य है।"
भूषण को इस बाबत बार कांसिल से नोटिस मिला था कि वह अदालत में इन एनजीओ के प्रबंधन का सदस्य होने के बावजूद उनका प्रतिनिधित्व करते हैं।


