Begin typing your search above and press return to search.
लीजेंड पेले ने लगवाया कोरोना वायरस का टीका
ब्राजील के फुटबॉलर लीजेंड पेले ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस का टीका लगवाया है

साओ पाओओ। ब्राजील के फुटबॉलर लीजेंड पेले ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस का टीका लगवाया है। 1958, 1962 और 1970 फुटबॉल विश्व कप विजेता पेले ने कोरोना टीका लेते अपनी एक फोटो शेयर की।
80 वर्षीय पेले ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज का दिन भूलने वाला नहीं है। मैंने कोरोना का टीका लगवाया। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। हमें सावधानी रखनी होगी, तब तक जब तक कि ज्यादातर लोगों को टीका न लग जाए। लगातार हाथ धोते रहें और ज्यादा से ज्यादा घर में रहने की कोशिश करें।"
इस महामारी के शुरु होने के बाद से ही पेले घर पर ही हैं। ब्राजील में कोरोना से 2,55,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हाल के दिनों में अपने स्वास्थ्य के कारण पेले सार्वजनिक मंच पर कम ही नजर आए हैं।
Next Story


