विधिक सेवा प्राधिकरण ने दो पति-पत्नी के विवाद की मध्यस्तता कर सुलझाया
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चल रहे परामर्श एवं सुलह समझौता केन्द्र में मीडियेशन में दशरथ बनाम रचना व मीडियेशन वाद रविन्दर बनाम शैली (हिंदू विवाह अधिनियम अंतर्गत धारा 9) से संबंधित मामलों में मध्यस्थ अधिवक्ता चरण सिंह भाटी तथा विमलेश रावल तथा राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के प्रयास से पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता के माध्यम से पत्रावलियों का निस्तारित करा दिया गया

ग्रेटर नोएडा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चल रहे परामर्श एवं सुलह समझौता केन्द्र में मीडियेशन में दशरथ बनाम रचना व मीडियेशन वाद रविन्दर बनाम शैली (हिंदू विवाह अधिनियम अंतर्गत धारा 9) से संबंधित मामलों में मध्यस्थ अधिवक्ता चरण सिंह भाटी तथा विमलेश रावल तथा राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के प्रयास से पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता के माध्यम से पत्रावलियों का निस्तारित करा दिया गया।
उपर्युक्त मीडियेशन वादों में पक्षकार खुशी-खुशी अपने घर गये। उपरोक्त दोनों वाद पति पत्नी के मध्य वैवाहिक वाद से संबंधित है, दोनों ही वादो में सुलह वार्ता सफल रही, दोनों पक्षकार एक साथ रहने को तैयार हुये व खुशी-खुशी घर गये।
उपर्युक्त मामलें के दोनों पक्षकार अत्यन्त ही प्रसन्न होकर कहा कि उनके मध्य बहुत ही सहज वार्ता व प्राधिकरण के प्रयास से मामले का निस्तारण हो गया। जिसकी जानकारी राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी है।


