Top
Begin typing your search above and press return to search.

विधिक साक्षरता शिविर 25 को, किया जाएगा जागरूक

 शासन की योजनांतर्गत लाभांवित किए जाने हेतु 'जागरूकता से सशक्तिकरण' के उद्देश्य से नालसा द्वारा निर्देशित न्यू मॉड्यूल अनुसार वृहद विधिक सेवा शिविरका आयोजन 25 फरवरी को बागली में किया जाएगा

विधिक साक्षरता शिविर 25 को, किया जाएगा जागरूक
X

देवास। शासन की योजनांतर्गत लाभांवित किए जाने हेतु 'जागरूकता से सशक्तिकरण' के उद्देश्य से नालसा द्वारा निर्देशित न्यू मॉड्यूल अनुसार वृहद विधिक सेवा शिविरका आयोजन 25 फरवरी को बागली में किया जाएगा। शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सरिता सिंह के मार्गदर्शन में किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए होगा।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय देवास हेमराज सनोड़िया ने बताया कि वृहद विधिक सेवा शिविर के प्रचार प्रसार, लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानने एवं कमजोर वर्ग व उपेक्षित हितग्राही की पहचान हेतु बागली के आसपास के 22 ग्राम पंचायतों में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके प्रथम क्रम में 07.02.2018 को 08 ग्रामों चापड़ा, लखवाड़ा, छतरपुरा, नयापुरा, चारिया, आवल्दा, जटाशंकर, डांगराखेड़ा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए गए जिसमें उपस्थित ग्रामीणजनों को वृहद विधिक साक्षरता शिविर के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेमराज सनोडिया ने कहा कि 25 फरवरी को बागली में लगने वाले वृहद विधिक सेवा शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सेवा योजनाओं के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन एवं केन्द्र शासन द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, बच्चों, महिलाओं, वृद्धजनों, गरीबों, आदिवासियों, प्राकृतिक प्रकोप से पीड़ितों, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों, नि:शक्तजनों के लिये जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका सीधा लाभ हितग्राहियों को दिलाया जाएगा।

शिविरों में जिला विधिक सहायता अधिकारी कृष्णपालसिंह सिसोदिया, सचिव अधिवक्ता संघ देवास दीपक नाईक एवं ग्रामों के सरपंच, पंचायत सचिव, कोटवार, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, एनआरएलएम कार्यकर्ता, एएनएम, जनअभियान परिषद कार्यकर्ता एवं पैरालीगल वालेंटियर व अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it