प्रबंधन में वर्तमान एवं भविष्य की चुनौती पर हुआ व्याख्यान
जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च संस्थान में लीडरशिप एक्सलेंस उच्च निष्पादन टीम बनाने का रहस्य विषय पर वर्ष के आठवें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च संस्थान में लीडरशिप एक्सलेंस उच्च निष्पादन टीम बनाने का रहस्य विषय पर वर्ष के आठवें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस प्रबंधन विकास कार्यक्रम के आयोजन में वर्तमान व भविष्य में नेतृत्व की सफलता हेतु आवश्यक जानकारी, विकास एवं अभ्यास कौशल की सीख मिली।
यह आयोजन जीएल बजाज एजूकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल एवं संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. उर्वशी मक्कड़ के दूरदर्शी निर्देशन एवं सफल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जसवीर सिंह कौशल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सेन्टर वेयरहाउसिंग कारपोरेशन शामिल हुए।
इसके अतिरिक्त राजीव वदाक्केपट, नेश्ले इंडिया व दीक्षा गुप्ता, टैलेन्ट पार्टनर एडोब की इस कार्यक्रम में सहभागिता की। इस कार्यक्रम में सौ से अधिक, विभिन्न अग्रणी कारपोरेट व शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों एवं शोध छात्रों ने भागीदारी की। डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने जानकारी साझा किया कि यह मैनेजमेंट डेवलपमेण्ट कार्यक्रम में भागीदारी जनों को उनकी संस्था के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु उनमें नेतृत्व क्षमता एवं कौशल के विकास के साथ-साथ टीम निर्माण कौशल का भी निश्चित विकास होगा।
मुख्य अतिथि जसबीर सिंह कौशल ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी संस्था को कठिन प्रतियोगिता की दौड़ में बने रहने के लिए अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता होती है जो संस्था के दृष्टिकोण को निर्धारित कर एक कर्मठ एवं अच्छी टीम का निर्माण करे, जिससे उक्त संस्था की लक्ष्य प्राप्त हो। कार्यक्रम के अधिष्ठाता राजीव वाडेकेपेट एवं दीक्षा गुप्ता ने अपने विचार रखे।
जीएल बजाज द्वारा आयोजित इस मैनेजमेण्ट डेवलपमेण्ट प्रोग्राम का पूरा सत्र भागीदारी जनों एवं प्रशिक्षकों के परस्पर संवाद एवं विचारमंथन की गतिविधियों से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम के अन्त में सभी भागीदारी प्रतिनिधियों को भागीदारिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।


