Begin typing your search above and press return to search.
अनुचित यौन व्यवहार देखते ही फिल्म छोड़ देता हूं: सेथ रोगन
अभिनेता-फिल्म निर्माता सेथ रोगन का कहना है कि अगर वह कोई अनुचित यौन व्यवहार होते देखते हैं तो फिल्म छोड़ देते

लॉस एंजेलिस। अभिनेता-फिल्म निर्माता सेथ रोगन का कहना है कि अगर वह कोई अनुचित यौन व्यवहार होते देखते हैं तो फिल्म छोड़ देते हैं।
वेबसाइट 'यूएसएटूडे डॉट कॉम' के मुताबिक, 35 वर्षीय सेथ रोगन का मानना है कि हॉलीवुड में कई वर्षो से हो रहा अनुचित व्यवहार 'बहुत ही निराशाजनक है' और वह अपने आसपास ऐसा कुछ नहीं चाहते।
रोगन ने कहा, "अगर मैं ऐसा देखता हूं तो तुरंत काम छोड़ देता हूं। मैं ऐसे वातावरण में काम नहीं कर सकता जहां ऐसा कुछ हो रहा हो।"
उन्होंने कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि बहुत से लोग ऐसे वातावरण में सहज होकर काम करते हैं, ऐसे बहुत से पुरुष हैं, जो बेहद भयावह और बहुत-ही निराशाजनक है।"
Next Story


