तकनीकी के सही प्रयोग के लिए विद्यार्थियों को दी गई सीख
विज्ञान व प्रौद्योगिकी के विकास और उसके सही उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। विज्ञान व प्रौद्योगिकी के विकास और उसके सही उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा की थीम साईंस टेक्नोलॉजी फॉर सेस्टेनेबल यूचर रही। जिसमें छात्रों ने टेक्नॉलॉजी के फायदे और नुकसान को बताते हुए उनके बेहतर प्रयोग करने के प्रयास पर बल दिया।
साथ ही वार्तालाप शैली में इन्फॅारमेशन टेक्नोलॉजी के लिए स्मार्ट बनने के तरीकों से अवगत कराते हुए साइबर क्राइम से बचने के उपायों की जानकारी दी। इसी अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के मध्य एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जो साईंस और टेक्नोलॉजी पर आधारित रही, यह प्रश्नोत्तरी दो चरणों में संपन्न हुई।
विद्यालय के जूनियर विंग में इसी दिन मदर्स डे पर माताओं ने आयोजित प्रतियोगिताओं में स्वरचित कविता प्रस्तुत की तथा उन्होंने शिक्षकों द्वारा दिए गए विषयों पर अभिनय पात्र किया।


