कार्यशाला के जरिए सीखें सुरक्षित बैंक प्रणाली
एचडीएफसी बैंक ने प्रदेश के नोएडा में साप्ताहिक सुरक्षित बैंक प्रणाली की शुरुआत की
नोएडा। एचडीएफसी बैंक ने प्रदेश के नोएडा में साप्ताहिक सुरक्षित बैंक प्रणाली की शुरुआत की। इस प्रणाली के तहत बैंक नोएडा में अपनी सभी शाखाओं पर एक सप्ताह के लिए वर्कशाप का आयोजन करेगा।
जिनके द्बारा आम लोगों को सुरक्षित बैंकिंग के बारे में शिक्षित किया जाएगा। शहर में आयोजित एक समारोह में एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी श्रीनिवास मूर्ति ने सुरक्षित बैंक प्रणाली की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर तक चलने वाली कार्यशाला में उन विषयों पर शिक्षित किया जाएगा जो बैंकिंग लेनदेन के वक्त उन्हें ध्यान में रखने आवश्यक होते हैं।
इसमे नेट बैंकिंग, मोबाइल एप्पस का उपयोग, एटीएम पर लेन-देन, पीओएस टर्मिनल्स, मर्चेंट आउटलेट्स व ऑनलाईन बैंकिंग में डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स का उपयोग आदि शामिल है। वर्कशॉप में आम लोगों के लिए भी खुली होंगी। यहां पर ग्राहक या अन्य लोग आकर इस श्रृंखला का हिस्सा बन सकते है।


