दिल्ली ओडिशा भवन पर एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने ओडिशा में बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की मौत के विरोध में मंगलवार को यहां ओडिशा भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने ओडिशा में बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की मौत के विरोध में मंगलवार को यहां ओडिशा भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई दिल्ली अध्यक्ष आशीष लांबा ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा की मौत यौन उत्पीड़न और संस्थागत उपेक्षा के कारण हुई।
लांबा ने कहा “यह आत्महत्या नहीं, भाजपा-एबीवीपी गठजोड़ द्वारा की गई संस्थागत हत्या है। एनएसयूआई तब तक शांत नहीं बैठेगी जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता।”
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
उल्लेखनीय है बालेश्वर फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की मौत के मामले पर कांग्रेस और वामपंथी दलों ने 17 जुलाई को ओडिशा बंद का आह्वान किया है।-


