मुख्यमंत्री की निवेश को लेकर विदेश यात्रा पर जीतू पटवारी ने बोला हमला
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की निवेश के उद्देश्य से हो रही विदेश यात्रा पर हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बीते 20 साल से निवेश के नाम पर सिर्फ 'इवेंट मैनेजमेंट' कर रही है

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की निवेश के उद्देश्य से हो रही विदेश यात्रा पर हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बीते 20 साल से निवेश के नाम पर सिर्फ 'इवेंट मैनेजमेंट' कर रही है।
जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा कि भाजपा सरकार बीते 20 वर्षों से निवेश के नाम पर सिर्फ ‘इवेंट मैनेजमेंट’ कर रही है। इन्वेस्टर समिट सिर्फ पोस्टर, होर्डिंग और प्रेस कॉन्फ्रेंस तक सीमित रह गई हैं। अब तक 11 से अधिक इन्वेस्टर समिट हो चुकी हैं। हजारों सहमति पत्र साइन हुए, लेकिन 80 प्रतिशत से ज़्यादा निवेश जमीन पर नहीं उतरा। सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त है, जबकि गांव और ज़िला स्तर पर कोई प्रभाव नहीं दिखता।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्ष में किसानों के लिए कृषि आधारित प्रोसेसिंग यूनिट या कोल्ड स्टोरेज जैसी आधारभूत संरचनाएं नहीं बन पाईं। मंडियों की हालत खराब है और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी में भारी धांधली हो रही है। उन्होंने बेरोजगारी दर बढ़ने का भी आरोप लगाया है।


