Top
Begin typing your search above and press return to search.

इंडिगो मामले में डीजीसीए की बड़ी कार्रवाई, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर बर्खास्त

इंडिगो फ्लाइट की समस्‍या अब लगभग सुलझ गई है। इस बीच इंडिगो के 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर पर गाज गिरी है, जिन्‍हें बर्खास्‍त कर दिया गया है।

इंडिगो मामले में डीजीसीए की बड़ी कार्रवाई, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर बर्खास्त
X

नई दिल्ली। DGCA Action on इंडिगो मामले में 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर गाज गिरी है, जिन्‍हें बर्खास्‍त कर दिया गया है। भारत के विमानन नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइन की सुरक्षा और फ्लाइट ऑपरेशंस की निगरानी करने वाले चार इंस्‍पेक्‍टर्स को बर्खास्त कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन के निरीक्षण और निगरानी में लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई है।

सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने में विफल रहने के कारण इंडिगो ने इस महीने हजारों उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे देश भर में हजारों यात्री फंसे रह गए। सूत्रों के अनुसार, डीजीसीए ने क्रू उपयोग और रिफंड सहित विभिन्न परिचालनों की निगरानी के लिए गुरुग्राम स्थित एयरलाइन कार्यालय में दो टीमें तैनात की हैं। ये 'निगरानी टीमें' नियामक को शाम 6 बजे तक प्रतिदिन रिपोर्ट करेंगी।

पहली टीम एयरलाइंस का कुल बेड़ा, पायलटों की संख्या, क्रू के काम के घंटे, स्टैंडबाय क्रू, प्रति दिन उड़ानें और क्रू की कमी के कारण प्रभावित क्षेत्रों की कुल संख्या जैसे पहलुओं की जांच कर रही है। यह परिचालन की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए औसत फ्लाइट टाइम (एक उड़ान से लेकर लैंडिंग तक एक ही चरण में तय की गई दूरी) और एयरलाइन के नेटवर्क पर भी नजर रखेगा।

इंडिगो भारत की सबसे बड़ी और दूनिया की पांचवी सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो बीते कुछ दिन से अपने इतिहास के सबसे कठिन दौर से गुजर रही है। रोजाना लगभग 2300 फ्लाइट्स ऑपरेट करने वाली और घरेलू एविएशन मार्केट में 60% से भी अधिक हिस्सेदारी रखने वाली इस एयरलाइन का मार्केट कैप मौजूदा संकट के बाद करीब 21,000 करोड़ रुपये तक घट चुका है। इसी बीच इंडिगो संकट के 11वें दिन एयरालाइन ने एक बड़ा कदम उठाया। इंडिगो ने चार फ्लाइट इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया है।

इंडिगो ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब गुरुवार को ही इंडिगो ने हालिया संकट से प्रभावित हुए यात्रियों के लिए रिफंड के बाद अब अतिरिक्त मुआवजे का एलान किया है। वहीं गुरुवार को ही दूसरी बार इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स डीजीसीए के समक्ष पेश हुए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it