Top
Begin typing your search above and press return to search.

आजाद अधिकार सेना ने राहुल की सुरक्षा में चूक को लेकर शाह को लिखा पत्र

आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेज कर लखनऊ में पेशी के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की घटना में उत्तरदायित्व निर्धारण की मांग की है

आजाद अधिकार सेना ने राहुल की सुरक्षा में चूक को लेकर शाह को लिखा पत्र
X

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेज कर लखनऊ में पेशी के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की घटना में उत्तरदायित्व निर्धारण की मांग की है।


उन्होंने पत्र की प्रति मुख्य न्यायाधीश और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी देश के प्रमुख सुरक्षा प्रदत्त लोगों में है लेकिन मंगलवार को एमपीएमएलए लखनऊ कोर्ट में उनकी पेशी के दौरान सुरक्षा बलों ने घोर लापरवाही की। इस कारण कोर्ट में सैकड़ो लोग घुस आए। इससे राहुल गांधी की सुरक्षा पूरी तरह से खतरे में पड़ी। साथ ही कोर्ट की मर्यादा भी छिन्न भिन्न हुई।

अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कर उत्तरदायित्व निर्धारण की मांग की है। साथ ही उन्होंने भविष्य में किसी वीआईपी की कोर्ट में पेशी के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने के संबंध में समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है।

गौरतलब है कि भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी के एक मामले में राहुल गांधी मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुये थे। अदालत ने निजी मुचलके पर उनको ज़मानत दे दी थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it