नेतृत्वविहीन गठबंधन देश का विकास नहीं कर सकता : शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां मंगलवार को कहा कि नेतृत्वविहीन गठबंधन देश का विकास नहीं कर सकता

मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां मंगलवार को कहा कि नेतृत्वविहीन गठबंधन देश का विकास नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मोदी के डर से अभी इकट्ठे हो गए हैं। 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने वाले लोग एक साथ हैं। शाह मुरादाबाद में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "महागठबंधन वालों से मैं पूछना चाहता हूं कि उनका प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन है? हमारे यहां तो तय है कि नरेंद्र मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।"
उन्होंने कहा, "एयरस्ट्राइक के बाद पूरा पाकिस्तान व उसकी संसद और मीडिया सदमे में थी। उसके साथ ही बुआ-बबुआ और राहुल बाबा भी सदमे में थे।"
शाह ने कहा कि बालाकोट में वायुसेना के जवानों ने आतंकियों का खात्मा किया, लेकिन मोदी सरकार की इस बड़ी कार्रवाई के बाद कुछ लोगों में मातम छा गया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उरी में जब आतंकवादियों ने हमला किया, तो नरेंद्र मोदी सरकार के रहते ही थलसेना ने पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकवादियों का खात्मा किया।
उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में उत्साह था, पूरे देश के अंदर हौसला जगा, पूरे देश के अंदर चेतना जगी, पूरे देश में स्वाभिमान जगा और ये विपक्ष के लोग मातम मना रहे थे, छातियां पीट-पीट कर हाय तौबा कर रहे थे।
शाह ने कहा, "कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी वायुसेना चीफ पर उंगली उठा रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम वो पार्टी हैं, जो देश के वीर जवानों पर गर्व करती है। एक बार फिर हम यूपी में 74 सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे।"ृ


