नेता प्रतिपक्ष हेमन्त का मोदी सरकार पर हमला , किसानों को बनाया 17 रुपये का दिहाड़ी मजदूर
। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा

रांची । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने इसके जरिये कृषकों को सम्मान देने की बजाय उन्हें 17 रुपये का दिहाड़ी मजदूर बना दिया है।
मोदी ने कल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया है और इस दौरान उनके बटन दबाते ही लाखों किसानों के खाते में इस योजना की पहली किस्त 2000 रुपये पहुंच गए। इस योजना के तहत पांच एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये दिए जाएंगे।
इस पर नेता प्रतिपक्ष सोरेन ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को 17 रुपये का दिहाड़ी मजदूर बना दिया। यह किसानों का सम्मान नहीं बल्कि अपमान है। पिछले चार साल तक झारखंड और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने किसानों पर अत्याचार किया, उन्हें तबाह किया और फिर उन्हें मरने के लिए बाध्य किया। इस दौरान सरकार व्यापारियों की गोद में खेलती रही।'
आज @PMOIndia ने देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को 17 रुपये का दिहाड़ी मजदूर बना दिया। यह किसानों का सम्मान नहीं, अपमान है। 4 साल तक केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने किसानों पर अत्याचार किया, उन्हें तबाह किया, उसे मरने के लिए बाध्य किया। सरकार व्यापारियों की गोद में खेलती रही ।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 24, 2019


