Begin typing your search above and press return to search.
जापान में एलडीपी और उनके गठबंधन को बहुमत मिलने की उम्मीद
जापान में होने वाले संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री शिंजो आबे की लिबरल डेमाेक्रेटिक पार्टी(एलडीपी) और उनके गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है

टोक्यो। जापान में होने वाले संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री शिंजो आबे की लिबरल डेमाेक्रेटिक पार्टी(एलडीपी) और उनके गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
समाचार एजेंसी क्योडो की ओर से किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक जापानी संसद के 465 सदस्यीय निचले सदन के लिए रविवार को होने वाले चुनाव में टोक्यो के गवर्नर युरीको कोइके की कंजरवेटिव पार्टी को उम्मीद से कम सीटें मिलने की संभावना हैं। क्योडो ने 15 से 17 अक्टूबर तक फोन के माध्यम से यह सर्वेक्षण कराया।
सर्वेक्षण के मुताबिक इस चुनाव में एलडीपी को लगभग 280 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है। क्योडो के मुताबिक एलडीपी के गठबंधन सहयोगी कोमीटो को भी इस चुनाव में उम्मीद से अधिक सीटें मिलने की संभावना है।
Next Story


