इंग्लिश क्रिकेट में लौटी एलजीबीटी जागरूकता मुहिम
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एलजीबीटी समानता चैरिटी स्टोनवेल के साथ मिलकर रेनवो लेससे मुहिम को एक बार फिर क्रिकेट में जगह दी है

लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एलजीबीटी समानता चैरिटी स्टोनवेल के साथ मिलकर रेनवो लेससे मुहिम को एक बार फिर क्रिकेट में जगह दी है।
एलजीबीटी के समर्थन की यह मुहिम टी-20 ब्लास्ट और महिला क्रिकेट सुपर लीग (डब्ल्यूसीएसएल) के दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। यह 27 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक जारी रहेगा। ईसीबी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (आईसीसी) की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, न सिर्फ लेसस बल्कि, स्टम्प, झंडे और बड़ी स्क्रीनों पर रेनवो को दर्शाया जाएगा जो इस मुहिम के प्रति ईसीबी के समर्थन को जाहिर करेंगे।
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने एक बयान में कहा, "क्रिकेट हर किसी के लिए है। हम स्टोनवेल और रेनवो लेसेस का एक बार फिर समर्थन करने से खुश हैं।"
उन्होंने कहा, "हर किसी को लगना चाहिए कि उनका इस खेल में स्वागत है। हम इस भावना हो आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहते हैं।"


