एलबी शास्त्री सूद क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में
आरएसकेपी पीतमपुरा मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एफसीआई की पूरी टीम 34 ओवर में मात्र 130 रनों पर सिमट गई

नई दिल्ली। बायें हाथ के फिरकी गेंदबाज कार्तिकेय की घातक गेंदबाजी(33 रन पर 4 विकेट),मोहित अहलावत के 44 गेंदों पर पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से बने विस्फोटक नाबाद 78 रन और नितिन तंवर (2/23 और नाबाद 41) के शानदार हरफ़नमौला खेल के दम पर एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने एफसीआई को मंगलवार को सात विकेट से हराकर 28वें अखिल भारतीय वोल्गा ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
आरएसकेपी पीतमपुरा मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एफसीआई की पूरी टीम 34 ओवर में मात्र 130 रनों पर सिमट गई। जवाब में एलबी शास्त्री क्लब ने यह लक्ष्य 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर पा लिया।
कार्तिकेय और मोहित अहलावत को संयुक्त रूप से बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले गेंदबाजी का निर्णय एलबी शास्त्री क्लब को खूब रास आया। कार्तिकेय और नितिन की शानदार गेंदबाजी के चलते एफसीआई की पूरी टीम 130 रनों पर ही ढेर हो गई। कप्तान चेतन शर्मा ने एफसीआई की ओर से 41 रनों की पारी खेली।
जीत के लिए 131 रनों का आसान सा लक्ष्य पाने उतरी एलबी शास्त्री क्लब के सामने दिल्ली के रणजी खिलाड़ी पुलकित नारंग (3/23) ने मुश्किलें पैदा की और उन्मुक्त चन्द (9), विकास दिक्षित (2) व जोंटी सिधू (1) को आउट कर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद मोहित और नितिन ने चौथे विकेट के लिए न केवल 86 गेंदों पर 107 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को क्वॉर्टर फाइनल में भी प्रवेश दिला दिया।
सेंट स्टीफंस मैदान पर खेले गये टूर्नामेंट के दूसरे मैच में राम पाल क्रिकेट अकादमी (272/8) ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब (164/10) को 108 रनों से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया।
राम पाल अकादमी की ओर से अंकुर कौशिक ने 36 गेंदों पर चार छक्कों और चार चौकों की मदद से 64 रन, पुनीत बिष्ट ने 54 रन, वैभव रावल ने 51 रन और वैभव शर्मा ने 49 रनों की पारी खेली। फ्रेंड्स क्लब की ओर से वरुण पाल (2/63) और आकाश रावत (2/42) सफल गेंदबाज रहे।
जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य पाने उतरी फ्रेंड्स क्लब की टीम 34 ओवर में 164 रनों पर सिमट गई। गौरव गौतम ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली। आरपी अकादमी की ओर से राहुल मिश्रा ने 19 रनों पर दो, विशाल चौधरी ने 30 रनों पर दो और हिमांशु बिष्ट ने 34 रनों पर दो विकेट लिए।


