अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, डीजे से मिलकर मांगी सुरक्षा
जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को शराब के नशे में एक जूनियर अधिवक्ता ने वरिष्ठ अधिवक्ता पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया

कोरबा। जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को शराब के नशे में एक जूनियर अधिवक्ता ने वरिष्ठ अधिवक्ता पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना ने न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।
जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने आज डिस्ट्रिक्ट जज राकेश बिहारी घोरे से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न पहलुओं पर डीजे श्री घोरे का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा, शराब पीकर न्यायालय में प्रवेश करने वालों की जांच सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराए जाएं।
अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने बताया कि अधिवक्ता संघ शराब पीकर न्यायालय आने वाले वकीलों पर तो कार्रवाई कर सकता है परंतु न्यायालय में प्रतिदिन विभिन्न मामलों के आरोपी व आम लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है। इस परिस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है।
वकीलों की मांग पर डीजे श्री घोरे ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है। याद रहे इस मामले में जख्मी अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार पालीवाल पिता स्व. बिसाहूराम पालीवाल 65 वर्ष सिंचाई कालोनी बालाजी मार्ग निवासी की रिपोर्ट पर विमल साहू पिता बद्रीप्रसाद साहू 49 वर्ष अंधरीकछार निवासी के खिलाफ शराब पीने के लिए पैसा मांगने की बात पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हत्या का प्रयास के जुर्म में धारा 294, 506 बी, 307 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
इसी तरह अधिवक्ता विमल साहू की रिपोर्ट पर राजेन्द्र पालीवाल के खिलाफ धारा 294, 323 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
प्रेस क्लब ने की निंदा
वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता राजेन्द्र पालीवाल पर किए गए हमले की प्रेस क्लब कोरबा ने कड़ी निंदा की है। अधिवक्ता श्री पालीवाल पर शराब पीकर जानलेवा हमला करने वाले वकील विमल साहू पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया जिस पर कार्यवाही का आश्वासन एसपी से मिला है।


