फटा राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा नॉलेज पार्क स्थित यूनाइटेड कॉलेज में फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर कॉलेज के खिलाफ संबंधित कोतवाली में शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की

ग्रेटर नोएडा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा नॉलेज पार्क स्थित यूनाइटेड कॉलेज में फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर कॉलेज के खिलाफ संबंधित कोतवाली में शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की, देर शाम तक कालेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के चौ. प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित यूनाइटेड कॉलिज में काफी लंबे समय से फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहर रहा है। जिसकी शिकायत संगठन के कार्यकर्ताओं ने नॉलेज पार्क पुलिस पीसीआर को सूचना दी। बाद में संगठन के कार्यकर्ताओं ने संबंधित कोतवाली में पहुंचकर कॉलिज प्रशासन के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष मा.दिनेश नागर ने बताया कि यह राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के अवसर पर भी फटा हुआ था। परन्तु अभी तक भी कॉलेज प्रशासन द्वारा गंभीरता से इस मामले को नही लिया गया। वहीं क्षेत्राधिकारी प्रथम अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर कॉलेज के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।


