Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेश में उड़ाई जा रही कानून-व्यवस्था की धज्जियां : जीतू पटवारी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में छतरपुर घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सर्विस बुक का पालन नहीं कर रहे हैं

प्रदेश में उड़ाई जा रही कानून-व्यवस्था की धज्जियां : जीतू पटवारी
X

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में छतरपुर घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सर्विस बुक का पालन नहीं कर रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, “मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि मध्य प्रदेश प्रशासन अब बीजेपी के स्वार्थों की पूर्ति करने में जुट गया है। इन्हें जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। उसे इस बात से कोई लेना-देना नहीं रह गया है कि प्रदेश में कानून का राज है या नहीं। राज्य की स्थिति बदहाल हो चुकी है। यहां न्यायिक शक्तियों का जितना दुरुपयोग हो रहा है, उतना कहीं नहीं हो रहा है। मध्य प्रदेश में विस्तारित हो रही बुलडोजर संस्कृति इस बात का संदेश है कि यहां कानून कोई मायने नहीं रखता है।”

उन्होंने कहा, “किसी भी अपराधी के खिलाफ नियम सम्मत कार्रवाई की जाती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। यहां प्रशासनिक शक्तियां यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि हम जो चाहेंगे, वही करेंगे, हमें लोगों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। यह स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है। मकानों को गिराना मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने फैसला लिया है कि मध्य प्रदेश में जितनी भी ऐसी घटनाएं हुईं हैं, जहां न्याय की प्रक्रिया को दरकिनार किया गया है, उन सभी मामलों को लेकर हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। शांति के नाम पर दहशत पैदा करने की व्यवस्था को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो अधिकारी इस कार्रवाई में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ भी हम कोर्ट का रुख करेंगे। मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि सभी अधिकारी सर्विस बुक का पालन करें।”

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में मोहम्मद पैगंबर पर किसी शख्स द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया। दोनों ओर से पथराव किए गए, जिसकी जद में आकर कई लोग घायल हो गए। इसके बाद, इस घटना में संलिप्त मास्टरमाइंड शहजाद अली का घर जमींदोज कर दिया गया। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह करार दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it