Top
Begin typing your search above and press return to search.

सरपंच को जेसीबी से कुचलने का प्रयास

लवकुशनगर ! जेसीबी से सरपंच को कुचलने की एक योजना बनाई गई थी लेकिन आरोपीगणों के मकसद कामयाब नहीं हो सके।

सरपंच को जेसीबी से कुचलने का प्रयास
X

लवकुशनगर ! जेसीबी से सरपंच को कुचलने की एक योजना बनाई गई थी लेकिन आरोपीगणों के मकसद कामयाब नहीं हो सके। जेसीबी से हत्या करने की कोशिश करने वाला चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर सचिव सहित दो के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सचिव दिलीप पाण्डेय के एक अन्य सचिव भाई से रवि पाण्डेय का विवाद हो गया था। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लवकुशनगर तहसील की ग्राम पंचायत कटहरा का सरपंच रवि पाण्डेय छतरपुर की एक कॉलोनी में निवास बनाए है। वह दोपहर में जब अपनी स्कॉर्पियो से कटहरा जा रहा था तभी कुछ महिलाएं भी उसकी गाड़ी में बैठकर कटहरा के लिए निकले। बमुश्किल चार कदम ही स्कॉर्पियो चली होगी कि पहले से घात लगाए बैठे जेसीबी के चालक ने जेसीबी की बकिट उठाकर सरपंच श्री पाण्डेय की गाड़ी में रख दी जिससे गाड़ी का कांच टूट गया और गाड़ी पलट गई। दो.तीन पलटी खाकर गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। आनन.फानन में कटहरा सरपंच रवि पाण्डेय गाड़ी के बाहर आए। स्कॉर्पियो में बैठी कुछ महिला कर्मचारियों को भी चोटें आयीं हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए लवकुशनगर के अस्पताल पहुंचाया गया वहीं थाने में इसकी सूचना दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटहरा सरपंच रवि पाण्डेय की शिकायत पर सचिव दिलीप पाण्डेय तथा जेसीबी के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है।
सुनियोजित ढंग से हुआ हमला: भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि जिस जेसीबी के माध्यम से सरपंच पर जानलेवा हमला किया गया है वह जेसीबी बगमऊ तिगैला में पिछले तीन दिनों से खड़ी थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरपंच पर हमला सोची.समझी साजिश का एक हिस्सा था। चर्चाएं ऐसी भी हैं कि पहले सरपंच की रैकी की गई और जैसे ही पता चला कि वह कटहरा जा रहा था वैसे ही जेसीबी चालक को सतर्क कर दिया गया। जिस तरह से घटना घटित हुई है उस तरह से यही संकेत मिल रहे हैं कि यह सुनियोजित ढंग से किया गया हमला है। क्योंकि सरपंच की गाड़ी रोककर कुछ कर्मचारी महिलाएं उसमें बैठ गई थीं और उनके बैठते ही स्कॉर्पियो आगे बढ़ाई जा रही थी तभी उन पर हमला हो गया।
सचिव सहित 2 के खिलाफ मामला दर्ज


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it