फ्रेंच,चाइनीज,अरबी में सर्टिफिकेट फॉरेन लिंग्विस्टिक पाठ्यक्रम लॉंच किया
ट्रेनिंग, स्किलिंग एवं कंसल्टिंग फर्म सेफएजूकेट ने देश में फ्रेंच, अरबी और चाइनीज भाषा पर केंद्रित सर्टिफिकेट फॉरेन लिंग्वस्टिक प्रोग्राम लॉंच किया

नयी दिल्ली । ट्रेनिंग, स्किलिंग एवं कंसल्टिंग फर्म सेफएजूकेट ने देश में फ्रेंच, अरबी और चाइनीज भाषा पर केंद्रित सर्टिफिकेट फॉरेन लिंग्वस्टिक प्रोग्राम लॉंच किया है।
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि ये तीनों भाषायी पाठ्यक्रम लाइव ऑनलाइन या क्लासरूम के जरिये पूरे किए जा सकेंगे और इनमें क्विज, असाइनमेंट एवं केस स्टडी शामिल होंगे। यह पाठ्यक्रम बाजार अध्ययन और विभिन्न उद्योगों में इन भाषाओं की मांग को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।
छात्र अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं और प्रत्येक भाषा के लिए 6 मॉड्यूल से चयन कर सकते हैं। प्रत्येक मॉड्यूल 40 घंटे का है और सप्ताह में तीन बार कक्षायें आयोजित कर इसे दो महीने में पूरा किया जायेगा। प्रत्येक मॉड्यूल पूरा होने के बाद सेफएजूकेट और लिंग्वस्टिक द्वारा संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।


