राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ
तियोगिता के उद्घाटन समारोह में लोक शिक्षण संचालनालय के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुए तथा विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागी खिलाड़ियों का अपने उद्बोधन के माध्यम से उत्साहवर्धन किया

बेमेतरा। जिले के बेसिक स्कूल मैदान में ंप्रथम बार आयोजित 64वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सॉफ्टबाल बालक, बालिका 17 वर्ष एवं डॉजबाल बालक, बालिका 17 वर्ष का उद्घाटन समारोह प्रात: 10 बजे विधायक आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में राजस्थान, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, उत्तर प्रदेश एवं मणीपुर तथा विद्याभारती एवं सी.बी.एस.ई. की टीमें भाग ले रही है।
इस अवसर पर शासकीय उ.मा.वि. अंधियारखोर के विद्यार्थियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य कर्मा का प्रदर्शन झालम निवासी महासिंह एवं साथियों के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट, मास्टर ऑफ सेरेमनी सोमप्रभ श्रीवास एवं जवाहर कुर्रे के नेतृत्व में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर.चन्द्राकर द्वारा स्वागत भाषण तथा प्रतिवेदन पठन किया गया। नगर निवासी एवं जिले के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी तथा वर्तमान में संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग रायपुर के.सी.काबरा भी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में लोक शिक्षण संचालनालय के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुए तथा विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागी खिलाड़ियों का अपने उद्बोधन के माध्यम से उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कविता साहू एवं कलेक्टर महादेव कावरे ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अतिथियों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि उन्हें आयोजन संबंधी किसी प्रकार की असुविधा या कठिनाई नहीं होगी, इस बात का ध्यान रखा जाएगा।
प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी अतिथिगण बेसिक स्कूल के निरीक्षण के लिए गए तथा भवन के जीर्णोद्धार के संबंध में विधायक श्री छाबड़ा ने अधिकारियों को निर्देशित किया। आज खेले गए प्रतियोगिता का परिणाम में डॉजबाल बालक वर्ग में दिल्ली विरुद्ध गुजरात 12-0, महाराष्ट्र मध्यप्रदेश 3-0, तेलंगाना विरुद्ध जम्मू कश्मिर 2-0, उत्तर प्रदेश विरुद्ध छत्तीसगढ़ 0-2 इसी प्रकार बालिका वर्ग में महाराष्ट्र विरुद्ध तेलंगाना 2-0, मध्यप्रदेश विरुद्ध गुजरात 2-0, विद्याभारती विरुद्ध दिल्ली 0-2, छत्तीसगढ़ विरुद्ध उत्तरप्रदेश 2-0। सॉफ्टबाल बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ विरुद्ध गुजरात 9-5, तेलंगाना विरुद्ध राजस्थान 0-5, आंध्रप्रदेश विरुद्ध मध्यप्रदेश 2-0, बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ विरुद्ध विद्याभारती 11-0, मणिपुर विरुद्ध उड़ीसा 0-7, पंजाब विरुद्ध राजस्थान 0-3, तेलंगाना विरुद्ध चण्डीगढ़ 0-5।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में अवनीश राघव, सुमन गोस्वामी, लोकेश वर्मा, रोशन दत्ता, मनोज शर्मा, जोगेन्दर छाबड़ा, नवीन ताम्रकार, मिलन चैहान पार्षद, अरविन्द तम्बोली, दिनेश पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अधीक्षिका के.जी.बी.व्ही. श्रीमती सुषमा शर्मा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन व्या.शि. शा.क.उ.मा.वि. थानखम्हरिया एन.के.सिंह ने किया।


