प्राथमिक शाला कसही बाहरा में संडे की पाठशाला का शुभारंभ
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में संचालित संडे की पाठशाला का शुभारंभ नए शिक्षण सत्र 2018- 19 हेतु शहीद समर्पण एवं सेवा समिति के संस्थापक गुरुदीप सिंह चावला ने किया

पिथौरा। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में संचालित संडे की पाठशाला का शुभारंभ नए शिक्षण सत्र 2018- 19 हेतु शहीद समर्पण एवं सेवा समिति के संस्थापक गुरुदीप सिंह चावला ने किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि गुरुदीप सिंह चावला, शिक्षक अंतर्यामी प्रधान, शिक्षक छविराम पटेल एवं दिव्यांग मित्र मंडल के संयोजक बीजू पटनायक उपस्थित थे । सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक हेमंत खुटे ने प्रतिवेदन वाचन करते हुए कहा कि समुदाय एवं बच्चों की सहभागिता से संडे की पाठशाला अब संचालन के 5 वें वर्ष की ओर अग्रसर है।
मुख्य अतिथि गुरदीप चावला ने अपने संडे की पाठशाला में शामिल होने को सुखद अनुभूति बताया । उन्हें प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अवकाश के दिनों में भी बच्चे उत्साह पूर्वक विद्यालय आ रहे हैं और नया सृजन कर रहे हैं। संडे की पाठशाला के मार्गदर्शक एवं दिव्यांग मित्र मंडल के संयोजक बीजू पटनायक ने संडे की पाठशाला के पंचम वर्ष में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दी तथा अपना उदगार व्यक्त करते कहा कि ज्ञान की असीम संभावनाओं का विस्तार है संडे की पाठशाला । संडे की पाठशाला में प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कन्या शाला पिथौरा में अध्ययनरत छात्रा रिंकी देवार को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इसी तरह से विद्यालय के ऐसे भूतपूर्व छात्र जोकि अन्यत्र स्कूलों में अध्ययनरत है किंतु संडे की पाठशाला में नियमित उपस्थिति देकर बच्चों को चित्रकला में सहयोग करते रहे हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में धर्मराज ठाकुर कक्षा दसवीं ,नीलकमल कक्षा दसवीं महेंद्र कक्षा दसवीं का नाम शामिल है । इन्हें ड्राइंग बुक एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किया सेंट फ्रांसिस के छात्र संकल्प प्रधान एवं अंजली विद्यालय की छात्रा निहारिका प्रधान को चित्रकला के लिए प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । कसही बाहरा में अध्ययनरत छात्र राकेश को उनके शतरंज प्रेम के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय मानक शतरंज का सेट अतिथियों द्वारा प्रदाय किया गया। संडे की पाठशाला में पाक्षिक दीवार पत्रिका हेतु बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का भी अतिथियों ने विमोचन किया। इस बार की पाठशाला रंग भरो गतिविधि पर आधारित थी। रंगों के उत्कृष्ट संयोजन के लिए लिलेश कुमार कक्षा 9वी , लक्ष्मी दीवान 8वीं, कुलेश्वर 4थी एवं जयप्रकाश 4 थी को भी पुरस्कृत किया गया।


