Top
Begin typing your search above and press return to search.

सन राईजिंग किड्स प्ले स्कूल का शुभारंभ

खुटेरी में स्व. गुरूभेज सिंह सलूजा कि स्मृति मे नर्सरी से 5वीं तक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का  शुभारंभ 2 अप्रैल को मुख्य अतिथि एवं पालकों की उपस्थिति मे किया गया

सन राईजिंग किड्स प्ले स्कूल का शुभारंभ
X

पिथौरा। खुटेरी में स्व. गुरूभेज सिंह सलूजा कि स्मृति मे नर्सरी से 5वीं तक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारंभ 2 अप्रैल को मुख्य अतिथि एवं पालकों की उपस्थिति मे किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल समन्वयक कौतुक पटेल रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्रीमती स्वर्ण कौर सलूजा, गुरू चरण सिंह सलूजा, श्रीमती तरणजीत कौर, वरिष्ठ शिक्षक छविराम पटेल, पालक श्री दिगंबर पटेल, विद्यालय कि संचालिका श्रीमती प्रियंका नायक और बड़ी संख्या मे अंचल से आये पालकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं स्व: गुरूभेज सिंह सलूजा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कि गई। इस दौरान स्कुल के शिक्षिकाओ द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियो का स्वागत किया गया और छोटे छोटे बच्चो द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जो कि उपस्थित अतिथियों द्वारा खुब सराहना की गई।

इस दौरान संकुल समन्वयक श्री कौतुक पटेल ने कहा कि अंचल के समाजसेवी स्व: गुरूभेज सिंह सलूजा कि स्मृति मे प्रारंभ किये जा रहे यह सन राईजिंग किड्स प्ले स्कूल अंचल के बच्चो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इसके बाद वरिष्ठ शिक्षक छविराम पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही सभ्य समाज का निर्माण संभव है।

यह विद्यालय बच्चो के लिए बड़ा फायदेमंद साबित होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप मे स्व. गुरूभेज सिंह सलूजा के छोटे भाई गुरू चरण सिंह सलूजा ने कहा कि सन राईजिंग किड्स प्ले स्कूल निश्चित ही बच्चो को एक अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने मे सफल होगी।

ग्रामीण अंचल में इस स्कूल के संचालन से अंचल के पन्द्रह - बीस गांव के बच्चो को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिल सकेगी। इस कार्यक्रम मे स्कुल के ओर से विश्वजीत बाघ, श्रीमती श्वेता शर्मा, इन्द्राणि यादव, मीना प्रजापति, सुनिता सिन्हा, दुरगेशवरी सिन्हा उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप निषाद द्वारा किया गया।

सन राईजिंग किड्स प्ले स्कूल के प्राचार्य श्रीमती प्रियंका नायक द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों और पालकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it