परिषदीय व प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू
शासन व जिलाधिकारी बीएन. सिंह के निर्देशन में जनपद के सभी प्राथमिक व परिषदीय स्कूलों में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया है
ग्रेटर नोएडा। शासन व जिलाधिकारी बीएन. सिंह के निर्देशन में जनपद के सभी प्राथमिक व परिषदीय स्कूलों में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया है। पहले दिन जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि जनपद के सभी स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है और आगे 15 दिनों में स्कूली बच्चों को स्वच्छता के संबंध में प्रतिदिन जानकारी अध्यापकों के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस संबंध में समस्त शिक्षा के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को जारी किया है।
पहले दिन स्वच्छता शपथ दिवस, स्वच्छता जागरुकता दिवस, साफ-सफाई रख-रखाव एवं योजना दिवस, ग्रीन स्कूल मुहिम, स्वच्छता प्रतिभागिता दिवस, नाखून स्वच्छता दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, शौंचालय जागरुकता दिवस,समुदाय जागरुकता दिवस, स्वच्छ विद्यालय मेला दिवस, स्वच्छ जल दिवस, जल संरक्षण दिवस, पत्र संरक्षण दिवस,शासकीय अनुश्रवण दिवस मनाया जाएगा।


