गांव की बच्चियों से कराया सीसी मार्ग का लोकार्पण
नटों की मढैया में पहुंचकर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने वहां रहने वाले मजदूरों और महिलाओं से खुलकर बात की तथा लोगों ने बडे बेबाक तरीके से अपने विधायक को अपनी व्यथा और मुफलिसी की गाथा सुनाई

ग्रेटर नोएडा। नटों की मढैया में पहुंचकर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने वहां रहने वाले मजदूरों और महिलाओं से खुलकर बात की तथा लोगों ने बडे बेबाक तरीके से अपने विधायक को अपनी व्यथा और मुफलिसी की गाथा सुनाई।
गांव की महिलाओं ने एक स्वर से पेंशन व राशन कार्ड बनवाए जाने की गुहार की, जिसके लिए एक सप्ताह में कैंप का आयोजन विभाग द्वारा करा दिया जाएगा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव की बच्चियों से निर्मित सभी सड़कों का लोकार्पण कराते हुए, उनके अभिभावकों से उन्हें बेहतर शिक्षा दिलवाये जाने का आग्रह किया।
इसी क्रम में ग्राम कासना में भी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गलियों में घूमकर, लोगों की समस्यायें जानी तथा भेजे गए अपने प्रस्ताव से कराई गई निर्मित लगभग 1100 मीटर सड़कों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर कासना के व्यापारियों से भी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मीटिंग कर, उनकी समस्याएं जानी। ज्यादातर लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सफाई कार्य की अनदेखी के आरोप लगाए, जिसके लिए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन से बात कर, मौके पर ही सफाई उपकरण मंगाकर कार्य प्रारंभ करा दिया गया।
इस मौके पर धर्मेन्द्र भाटी, राम सिंह नेता, चैनपाल सिंह भाटी, राजू भाटी, अनिल तायल, नवीन कौशिक, डॉ. चन्दर सिंह, विजेन्द्र सिंह तालान, भोलू शर्मा, राजबाला चौधरी, कृष्णा गौतम, सीमा, राजेश शर्मा, पिंकू भाटी, आजाद सिंह, सुरेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


