जौंदी में हंसते मुस्कुराते बच्चों का शाला प्रवेशोत्सव
लडका-लडकी एक समान दोनो को शिक्षा और समानÓ इसी भाव को लेकर आज शाला प्रांगण शासकीय प्राथमिक शाला जौंदी में शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम

नवापारा राजिम। 'लडका-लडकी एक समान दोनो को शिक्षा और समान इसी भाव को लेकर आज शाला प्रांगण शासकीय प्राथमिक शाला जौंदी में शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें सर्वप्रथम वीणा धारणी माँ सरस्वती की मूर्ति की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच पिताम्बर साहू, शा.वि.स. के अध्यक्ष रामकृपाल साहू, पूर्व अध्यक्ष भागवत यदु, नंदकुमार साहू, इन्द्रकुमार यदु, पंचगण श्रीमती अहिल्या साहू, श्रीमती केजाबाई साहू, श्रीमती चित्रलेखा ध्रुव, श्रीमती सुनीता साहू, श्रीमती पुष्पा साहू, शाला विकास समिति की सदस्य राधिका वैष्णव, जय माँ दुर्गा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष लता साहू व ग्राम के नागरिक गण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में शाला प्रमुख शोभाराम साहू द्वारा बालक-पालक शिक्षक की कडी को मजबूत करने व शाला द्वारा प्रदाय सुविधाओं को बताते हुए शाला प्रवेशोत्सव त्यौहार पर अपना विचार रखा गया।
सरपंच प्रतिनिधि पिताम्बर साहू द्वारा शाला में अधिक से अधिक बच्चों के प्रवेश पर प्रसन्नता जताते हुए अपने बच्चों की शिक्षा पर रुचि बढानें व अन्य गतिविधियों पर अधिक प्रकाश डालते हुए शाला के सर्वांगीण विकास पर क्रमबध्द ढंग से अपनी बात रखी गई।
कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर साहू द्वारा किया गया जिसमें शाला प्रवेशोत्सव पर शिक्षा सचिव की 1 बिन्दु वाली बातों पर विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश देवांगन, राजकुमार परेला, श्रीमती ठानेश्वरी साहू व नंदकुमार यदु का विशष सहयोग रहा।


