भोपाल में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों पर लाठीचार्ज
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नियमितीकरण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों पर पुलिस ने आज लाठियां बरसाईं

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नियमितीकरण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों पर पुलिस ने आज लाठियां बरसाईं।
राज्य के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में बिजली विभाग में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी सुबह यहां चिनार पार्क में जमा हुए। कर्मचारी जब अपनी मांगों को लेकर चिनार पार्क से रैली निकाल रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
इस दौरान उनकी पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठियां बरसा दी। पुलिस की कार्रवाई से कर्मचारियों में रोष है और उन्होंने आगे आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
इन कर्मचारियों का आरोप है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो वचन-पत्र जारी किया था, उसमें उन्हें नियमित किए जाने का वादा किया गया था। लेकिन सरकार को बने आठ माह हो गए हैं, मगर उनका नियमितीकरण नहीं हुआ।
कथित तौर पर राज्य के बिजली विभाग में 40 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी हैं।


