कोतरालिया रेल साइडिंग में देर रात श्रमिक की मौत
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के कोतरलिया रेल साइडिंग में मंगलवार की देर रात एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के कोतरलिया रेल साइडिंग में मंगलवार की देर रात एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गजपति पटेल उम्र 50 साल है। जो पतरापाली का रहने वाला था,जो रेलवे साइडिंग में लेबर सप्लायर का काम करता था।
मृतक के मौत के संबंध में यह कहा जा रहा है कि रेक पॉइंट को खाली करने के दौरान लोडर के नीचे गजपति पटेल आ गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात रेलवे साइडिंग में कोयला गाड़ी रुकी जिसे खाली कराने लेबर सरदार गजपति पटेल भी गया था जहां खाली कराने के दौरान लोडर के चपेट में आजाने के कारण गजपति की मौत हो गई।
चक्रधरनगर पुलिस रात में ही घटना स्थल पहुंच गई थी ।मृतक के परिजनों के मौके पर पहुंच जाने से तनाव की स्थिति आगई थी जिसे किसी तरह टाल दिया गया ।रेक पॉइंट में आज सन्नाटा छाया रहा ।सभी ट्रक व लोडर खड़े रहे वही मालगाड़ी से बचे कोयला को खाली नही हो पाया था ।
चक्रधर नगर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वही मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


