Top
Begin typing your search above and press return to search.

देर रात निकली झांकियां, भाव विभोर झूमते रहे भक्त, उमड़ी भीड़

श्री राम हिन्दू संगठन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए नगर में पुन: झांकी विसर्जन की परम्परा की शुरुआत की गई

देर रात निकली झांकियां, भाव विभोर झूमते रहे भक्त, उमड़ी भीड़
X

श्री राम हिन्दू संगठन द्वारा श्री गणेश विसर्जन एवं झांकी स्पर्धा का किया गया आयोजन, विभिन्न स्थानों पर किया गया समितियां का स्वागत

धमतरी। श्री राम हिन्दू संगठन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए नगर में पुन: झांकी विसर्जन की परम्परा की शुरुआत की गई है। बीती रात घड़ी चौक से विभिन्न झांकियां निकाली गई। जो कि शहर के मुख्य मार्गो बालक चौक मठमंदिर चौक सदर बाजार होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर तक पहुंची। इस दौरान रास्ते भर विभिन्न संगठनों व समाज द्वारा पंडाल लगाकर गणेशोत्सव समितियों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया। विभिन्न समितियों द्वारा चलित झांकियां निकाली गई। जो कि लोगो में आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं लगभग 20 आकर्षक प्रतिमाएं भी झांकी में शामिल हुए। रास्ते भर डीजे व धुमाल के धुन पर भक्त थिरकते रहे। हजारों की भीड़ झांकी स्पर्धा का आनंद उठाने देर अल सुबह तक जुटी रही। स्पर्धा के तहत चलित झांकी सजावट व आकर्षक प्रतिमाओ की श्रेणियों में पुरुष्कार प्रदान किया जायेगा। इसके लिए समितियों द्वारा मंथन किया गया है। झांकी के दौरान घड़ी चौक पर आर्केटा का आयोजन भी किया गया था। श्रीराम हिन्दू संगठन द्वारा लगाए गए मंच परनंद लाल जसवानी, प्रवीण साहू, राजा देवांगन, चेग्या फुटान, प्रतीक सोनी, देशांत जैन, गड्डी फुटान, जय हिन्दूजा, नामदेव राय, सोम दुबे, दिनेश ध्रुव, सहित समाजसेवी व संगठन के कार्यकर्ता जुटे रहें। श्री राम हिन्दू संगठन द्वारा आयोजित झांकी स्पर्धा में प्रथम द्वितीय, तृतीय आने वाले समितियों का चुनाव कर पुरुस्कृत किया जायेगा।

पुलिस की रही तगड़ी व्यवस्था
झांकी विसर्जन के पूर्व ही पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गये थे। झांकी के रुट पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान एएसपी केपी चंदेल, डीएसपी पीएस महिलाने, पंकज पटेल, टीआई राकेश मिश्रा, सुबेदार पुष्पेन्द्र सिंह, यातायाता प्रभारी हिरेसिंग नेताम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it