झारखंड में अंतिम चरण का चुनाव प्रचार समाप्त
झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को सोलह सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया

रांची । झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को सोलह सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया।
पांचवें चरण में 20 दिसंबर 2019 को राजमहल, बोरियो (सुरक्षित), बरहेट (सु), लिट्टीपाड़ा (सु), पाकुड़, महेशपुर (सु), शिकारीपाड़ा (सु), नाला, जामताड़ा, दुमका (सु), जामा (सु), जरमुंडी (सु), सारथ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में होने वाले चुनाव का प्रचार आज अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया। अब प्रत्याशी हर घर जाकर प्रचार करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने आज यहां बताया कि राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा.
पांचवें चरण में कुल 4003183 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 237 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर देंगे। मतदाताओं में 2049140 पुरुष, 1954013 महिला और 30 थर्ड जेंडर शामिल हैं।
चौबे ने बताया कि अंतिम चऱण में 16 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में कुल 237 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 208 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 प्रत्य़ाशी चुनावी दंगल में हैं तो पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा राजमहल से 23, बोरियो से 12, बरहेट से 12, लिट्टीपाड़ा से 11, पाकुड़ से 11, महेशपुर से 12, शिकारीपाड़ा से 13, नाला से 16, जामताड़ा से 13, दुमका से 13, जामा से 15, सारठ से 21, गोड्डा से 14 और महगामा से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
अंतिम चरण के चुनाव में जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, उनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष तथा दुमका और बरहेट से झामुमो उम्मीदवार हेमंत सोरेन, समजा कल्याण मंत्री और दुमका सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. लुईस मरांडी, कृषि मंत्री एवं सारथ से भाजपा उम्मीदवार रणधीर सिंह, जामताड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी और पोड़ैयाहाट से झारखंड विकास मोर्चा प्रतयाशी प्रदीप यादव शामिल हैं।


