अंतिम चेतावनी पर जागा निगम निकाय शिक्षकों से मांगी जानकारी
नगरीय निकाय क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षाकर्मियों को नवीन अंशदायी पेंशन योजना का लाभ मिलने के रास्ते अब खुलने वाले हैं

अंशदायी पेंशन योजना के लिए प्रान नंबर आबंटित करने का मामला
शिक्षकों को आज ही भरना होगा सीएसआरएफ फार्म
कोरबा। नगरीय निकाय क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षाकर्मियों को नवीन अंशदायी पेंशन योजना का लाभ मिलने के रास्ते अब खुलने वाले हैं। संचालनालय से अंतिम अवसर भरा चेतावनी पत्र जारी करने का असर रहा कि 6 साल से नींद में चल रहा नगर निगम अंतत: जागा और निकाय शिक्षकों से आवश्यक जानकारी के साथ सीएसआरएफ फार्म भरना सुनिश्चित करने कहा। प्रक्रिया प्रारंभ होने से प्रतीक्षारत् निकाय शिक्षकों में हर्ष देखा जा रहा है।
वंचित निकाय शिक्षकों को नवीन अंशदायी पेंशन योजना का लाभ देने संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, रायपुर के संचालक ने 22 मई को समस्त निगम आयुक्त एवं पालिका व नगर पंचायत सीएमओ को अंतिम निर्देश जारी कर 1 अप्रैल 2012 के बाद पदस्थ समस्त शिक्षकों का नये सीएसआरएफ प्रपत्र में पूर्ण रूप से जानकारी भर कर 26 मई तक अनिवार्य रूप से संचालनालय में जमा कराने कहा गया।
अन्यथा इसके पश्चात के आवेदन पर विचार न कर संबंधित आयुक्त व सीएमओ के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रसारित करने की भी चेतावनी दी गई। उक्त पत्र के बाद निगम अमला हरकत में आया। निगम के शिक्षा स्थापना शाखा द्वारा सूचना पत्र जारी कर निगम क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में कार्यरत नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग के व्याख्याता/शिक्षक/सहायक शिक्षक को साकेत भवन में बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ठ, आधार कार्ड, पैन कार्ड की 2 नग छायाप्रति, स्वयं के 2 नग नवीनतम फोटो तथा काली स्याही वाली बॉल प्वाइंट पेन के साथ 24 मई तक उपस्थित होकर नवीन अंशदायी पेंशन योजना कटौती हेतु सीएसआरएफ फार्म भरने कहा गया है।
विलंब की स्थिति में शिक्षक स्वयं उत्तरदायी होंगे। उक्त फार्म भरने के पश्चात् एनएसडीएल मुंबई डाटा सेंटर के द्वारा प्रान नंबर आबंटित किया जाएगा और उक्त नंबर के आधार पर निकाय शिक्षकों का अंशदायी पेंशन योजना के तहत् उनके वेतन का 10 प्रतिशत कटौती होकर एवं 10 प्रतिशत राशि शासन की ओर से खाता में जमा होगा।
उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय व पंचायत क्षेत्र के शिक्षकों के लिए नवीन अंशदायी पेंशन योजना पृथक-पृथक लागू है। 1 अप्रैल 2012 के बाद पदस्थ पंचायत शिक्षकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है परन्तु नगरीय निकाय क्षेत्र के प्रदेश में अधिकांश शिक्षकों को इस लाभ से अब तक वंचित रहना पड़ा है क्योंकि उन्हें परमानेन्ट रिटायरमेन्ट एकाउंट नंबर (प्रान) अब तक आबंटित नहीं किया जा सका है।
जिले में नगर पंचायत छुरीकला व पाली में निकाय शिक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी है जबकि कोरबा निगम, नगर पालिका कटघोरा व दीपका क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में निकाय शिक्षक पदस्थ हैं। 1 अप्रैल 2012 के बाद वाले 83 निकाय शिक्षक निगम क्षेत्र, कटघोरा पालिका क्षेत्र में लगभग 30 और दीपका पालिका क्षेत्र में करीब 20 निकाय शिक्षक सेवा दे रहे हैं।


