अंतिम दिन 944 ने पर्चा दाखिल किए
अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने का आंकड़ा नौ सौ के पार हो गया

गाजियाबाद। अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने का आंकड़ा नौ सौ के पार हो गया। जिले भर में पर्चा दाखिल करने वालों की भीड़ देखने को मिली। मंगलवार को जिले भर में कुल 944 नेताओं ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन दाखिल किए। नगर निगम के मेयर पद के लिए कुल 12 महिला नेताओं ने पर्चा भरा। इसके साथ ही कुल उम्मीदवारों की संख्या 16 हो गई है। सबसे पहले भाजपा उम्मीदवार आशा शर्मा ने विधायक अजीतपाल और सुनील शर्मा के अलावा अशु वर्मा के साथ पहुंचकर पर्चा भरा। उसके बाद सपा उम्मीदवार राशि गर्ग ने पर्चा भरा। फिर बसपा उम्मीदवार मुन्नी चौधरी ने पर्चा भरा।
बाद में कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा ने पर्चा भरा। पार्षद पद के लिए कुल 534 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। सात दिनों में कुल 6428 नेताओं ने फार्म खरीदे हो लेकिन पर्चे दाखिल करने वालों की संख्या 1888 ही रह गई। 4540 नेता फार्म खरीदने के बाद नामांकन करने नहीं पहुंचे। इनमें भी नगर निगम के मेयर और नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करने वालों का आंकड़ा बेहद कम है। रिपोर्ट पर गौर करें तो एक नवम्बर से लेकर सात नवम्बर तक मेयर व अध्यक्ष पदों के लिए कुल 540 नेताओं ने फार्म खरीदे है। इनमें से 154 ने ही पर्चा दाखिल किया है। इसी कडी में पार्षद एवं सदस्य पदो ंके लिए 5888 नेताओं ने फार्म खरीदे और 1734 ने पर्चा भरा है। नगर निगम के सौ वार्डो से पार्षद पदों के लिए अंतिम दिन कुल 534 नेताओं ने पर्चा दाखिल किया है।
नामांकन के अंतिम प्रमुख दलों के प्रत्याशियों समेत 16 ने मेयर पद के लिए नामांकन कर निकाय चुनाव में ताल ठोंक दी है। अंतिम दिन नामांकन स्थल पर केंद्र पर अव्यवस्था का माहौल हो गया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को स्थिति संभालने में पसीने छूट गए। सात दिनों तक चले नामांकन में इस पद के लिए 62 फार्म बिके। मंगलवार को अंतिम दिन मेयर पद पर 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
भाजपा से आशा शर्मा, सपा से राशि गर्ग, कांग्रेस से डॉली शर्मा और बसपा से मुन्नी देवी ने नामांकन किया। इस पद पर नामांकन करने वालों में रेखा त्यागी, संगीता, जैनम, वीरवती, बबिता, कुंतेश, रिचा सूद, शालिनी कंसल ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। सुबह सबसे पहले भाजपा की आशा शर्मा नामांकन केंद्र पर पहुंची और फार्म भरा।
उनके साथ निवर्तमान महापौर आशु वर्मा, विधायक अजीतपाल त्यागी, सुनील शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं सपा की राशि गर्ग अपने पति अभिषेक गर्ग व अन्य नेताओं के साथ पहुंची। कांग्रेस से डॉली शर्मा के साथ पिता एवं महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, बबली नागर समेत अन्य नेता और बसपा की मुन्नी देवी के साथ बसपा के नेता नामांकन के लिए पहुंचे।


