हाईस्कूल परीक्षा में त्रुटि सुधार के लिए अंतिम तिथि 21 फरवरी
हाईस्कूल व हायरसेकेंड्री परीक्षा के प्रवेश पत्र में ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए मध्यामिक शिक्षा मंडल ने अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित की है।

भोपाल। हाईस्कूल व हायरसेकेंड्री परीक्षा के प्रवेश पत्र में ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए मध्यामिक शिक्षा मंडल ने अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित की है।
मंडल सूत्रों के अनुसार वर्ष 2020 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र में माध्यम, विषय एवं संकाय परिवर्तन के लिए प्रति विषय रूपये 300 रुपये के साथ 10 फरवरी तक ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। मण्डल द्वारा छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया गया है कि माध्यम/विषय एवं संकाय परिवर्तन के लिए प्रति विषय 300 रूपये एवं अन्य संशोधन 300 रूपये प्रति छात्र 12 फरवरी तक ऑनलाईन जमा कर सकते है।
सूत्रों के अनुसार जो छात्र 21 फरवरी तक माध्यम/विषय/संकाय संशोधन करेंगें, उन्हें संशोधित प्रवेश पत्र ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त हो सकेंगे। ये छात्र ऑनलाईन प्रवेश पत्र के द्वारा परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इसके पश्चात भी यदि कतिपय छात्र माध्यम/विषय/संकाय परिवर्तन करने से वंचित रह जाते हैं तो ऐसे छात्र सीधे परीक्षा केन्द्र पर प्रति विषय रूपये 300 रुपये का चालान एवं संस्था प्राचार्य से अग्रेषित आवेदन केन्द्राध्यक्ष को प्रस्तुत कर संशोधित विषय से परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा।


