राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या में लश्कर ए तैयबा का हाथ: पुलिस
जम्मू-कश्मीर के अग्रणी समाचारपत्र राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या के मामले में राज्य पुलिस ने आज खुलासा करते हुए कहा कि इसके पीछे आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अग्रणी समाचारपत्र राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या के मामले में राज्य पुलिस ने आज खुलासा करते हुए कहा कि इसके पीछे आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ है।
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एस पी पाणि ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री बुखारी की हत्या के हमारे पास पुख्ता सबूत हैं। इनसे यह साबित होता है कि हत्या की साजिश पाकिस्तान में रची गई। उन्होंने हत्या के चारों आरोपियों की पहचान जाहिर करते हुए बताया कि ये चारों लश्कर ए तैयबा से जुड़े लोग हैं।
पाणि ने बताया कि आरोपियों का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल श्रीनगर का रहने वाला है और वह इस समय पाकिस्तान में है। गुल को पहले भी आतंकवादी गतिविधियों में पकड़ा गया था। वह 2017 में पाकिस्तान भाग गया और उसे पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
सज्जाद के अलावा लश्कर से जुड़ा आतंकवादी आजाद अहमद मलिक, मुजफ्फर अहमद और पुलिस हिरासत से भाग नावेद जट्ट है। पुलिस चारों की तलाश में जुटी हुई है।
बुखारी की 14 जून को श्रीनगर के लाल चौक के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना में उनके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे।


