संसद भवन परिसर में चला बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान
केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी), नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद एवं अन्य एजेंसियों ने शनिवार को संसद भवन परिसर में स्थित सभी इमारतों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी), नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद एवं अन्य एजेंसियों ने शनिवार को संसद भवन परिसर में स्थित सभी इमारतों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस वृहत अभियान में निजी कार्यालयों, शौचालयों और सभी सार्वजनिक क्षेत्रों सहित अंदर और बाहर सभी जगह सघन साफ-सफाई की गई। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना वायरस‘कोविड-19’ को फैलने से रोकने के लिए संसद भवन परिसर में लोक सभा सचिवालय द्वारा की गई तैयारियों का निरीक्षण किया था जिसके बाद विगत 21 मार्च को भी ऐसा ही अभियान चलाया गया था। उस अवसर पर उन्होंने कहा था कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए जागरुकता और संयम बहुत जरूरी है। इसके बाद समय-समय पर अनेक बार साफ-सफाई की गई।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज चलाये गये अभियान में संसद में कार्यरत संबंधित एजेंसियों ने संसद भवन परिसर में और इसके आस-पास स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपकरणों और सोडियम हाइड्रोक्लोराइड जैसे कीटाणुनाशकों का इस्तेमाल किया। संसद भवन परिसर में एहतियाती कदम के रूप में और यहां कार्यरत अधिकारियों के रोगाणुओं के संपर्क में आने की आशंका को कम करने के लिए स्वच्छता अभियान सप्ताहांत चलाया गया।
सूत्रों के अनुसार इस समय लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कुछ अधिकारी और कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं ।


