बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद, 4 गिरफ्तार
बिहार में पश्चिम चंपारण, वैशाली, नालंदा, दरभंग और सुपौल जिले से पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है

पटना। बिहार में पश्चिम चंपारण, वैशाली, नालंदा, दरभंग और सुपौल जिले से पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
बेतिया से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम चम्पारण जिले के साठी थाना क्षेत्र के भपटा गांव से पुलिस ने ऑटो रिक्शा से 200 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी रिंकू कुमार और वृति टोला निवासी राजन कुमार के रूप में की गयी है। दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
हाजीपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर पुरैना गांव में आम के बागीचे से ट्रक पर लदी 206 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। वहीं, बकाड गांव में सवारी गाड़ी से 32 कार्टन और पिकअप वैन से 42 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। वहीं जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लंगरीपाकड़ चौक से कार पर लदी 11 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी सुनील कुमार और सतेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।


