Begin typing your search above and press return to search.
कोलकाता में बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार
कोलकाता के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) टीम ने आज नशाखोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तहत बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त

कोलकाता। कोलकाता के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) टीम ने आज नशाखोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तहत बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान असम के आंगलोंग निवासी दीपक रॉय और तेज़पुर निवासी कुमार छेत्री के रूप में हुयी है।
दोनों एक एसयूवी गाड़ी में यात्रा कर रहे थे जब पुलिस ने शनिवार को उनके वाहन को तलाशी के लिए रोका।
पुलिस ने बरामद हेरोइन की मात्रा नहीं बतायी है हालांकि उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 12 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
पुलिस की तलाशी के दौरान हेरोइन गाड़ी के दरवाजों में छिपाई गयी मिली जिसके बाद उन्होंने वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही के दिनों में यह हेरोइन की सबसे बड़ी बरामदगी है।
Next Story


