लुधियाना की हाईटैक साईकिल वैली के लिये जमीन खरीदने का काम पूरा :अरोड़ा
पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देते हुये लुधियाना जिला के धनांशू गांव में स्थापित की जा रही 383 एकड़ क्षेत्रफल में हाईटेक साइकिल वैली के लिये कुल 383 एकड़ ज़मीन खरीदने का काम पूरा कर लिया

चंडीगढ़ । पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देते हुये लुधियाना जिला के धनांशू गांव में स्थापित की जा रही 383 एकड़ क्षेत्रफल में हाईटेक साइकिल वैली के लिये कुल 383 एकड़ ज़मीन खरीदने का काम पूरा कर लिया गया तथा लेआउट प्लान को मंजूरी दी जा चुकी है।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने आज यहां बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने पर लगभग तीन सौ करोड़ रूपये की लागत आयेगी । उन्होंने बताया कि सरकार युवकों को रोजगार मुहैया करवाने और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने वाले उद्योग स्थापित करने पर गंभीरता से कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि लुधियाना में बनाई जा रही हाईटैक साइकिल वैली के लिए विभिन्न मंजूरियां मुकम्मल की जा चुकी हैं। भारत सरकार के पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से गत अगस्त 2018 में प्रोजैक्ट को मंजूरी दी थी । दिसंबर, 2018 में मैस. हीरो साईकलज़ लिमिटेड, लुधियाना को मुख्य यूनिट स्थापित करने के लिए 100 एकड़ का प्लाट अलॅाट करके का कब्ज़ा दिया जा चुका है।
मंत्री ने बताया कि मैस. हीरो साईकिल्ज़ लिमिटेड का अप्रैल 2022 तक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी की तरफ से अपने प्लाट के आसपास बाउंडरी वाल का काम पहले ही आरंभ किया जा चुका है। इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत पी.एस.टी.सी.एल द्वारा 30 एकड़ ज़मीन पर 400 किलो वॉट का बिजली सब-स्टेशन बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पी.एस.टी.सी.एल को बिजली सब-स्टेशन बनाने के लिए ज़मीन और 9.45 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है। साईकिल वैली को 100 फुट चौडी चार मार्गी, 8.5 किलो मीटर लम्बी बाहरी सडक़ बना कर चंडीगढ़ -लुधियाना राष्ट्रीय मार्ग के साथ जोड़ा जायेगा। इस काम के लिए तकनीकी और वित्तीय बोली सम्बन्धी टैंडर खोल दिए गए हैं ।


