जौनपुर में जमीन संबंधी विवाद, दो पक्षों के बीच मारपीट, 6 घायल
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर चले

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर चले। इस घटना एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार जिले के बक्शा इलाके में पुरातेजी गाँव निवासी जगदीश गौतम और आनन्द गौतम के बीच लंबे समय से जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा है। एक पखवारा पहले भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।
उस मामले में आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था,लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। जगदीश जमीन पर पतरा रख रहे थे, तभी आरोपी आनन्द की तरफ से लोगों ने जमकर ईंट पत्थर एवं लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें आनन्द गौतम, मंगलेश्वर गौतम, दिलीप, चंद्रशेखर, ओमप्रकाश एवं दुर्गावती घायल हो गई। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।
सूचना पर वहां पुलिस पर भी आरोपियों ने हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई, लेकिन दबंगो ने बाइक क्षतिग्रस्त की। कुछ देर बाद पुलिस उपाधीक्षक (नगर) नृपेंद्र ,और सदर के पुलिस उपाधीक्षक सुशील कुमार, पुलिस और पीएसी के साथ वहां पहुंचे। पुलिस के जाने पर हमलावर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


