जमीन दलालों ने धोखाधड़ी की शिक्षाकर्मी फांसी पर झूला
जमीन के सौदे में दो जमीन दलाल द्वारा धोखधड़ी करने से परेशान एक शिक्षाकर्मी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली........
बिलासपुर। जमीन के सौदे में दो जमीन दलाल द्वारा धोखधड़ी करने से परेशान एक शिक्षाकर्मी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पूर्व शिक्षाकर्मी ने दो पन्ने का पत्र भी लिखा है जिसमें दो जमीन दलालों का उल्लेख किया है। सरकंडा पुलिस मामला दर्ज कर आगेकी जांच मेें लगी हुई है।
सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपत क्षेत्र के ग्राम दर्राभाठा निवासी 47 वर्षीय कृष्ण यादव पिता पंचराम जो वर्तमान में राजकिशोर नगर चंदन आवास में किराये की मकान में रहता था। कृष्णा यादव मस्तूरी ब्लाक में शिक्षाकर्मी के पद पर कार्य करता था। शिक्षाकर्मी ने बीती रात अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह शिक्षाकर्मी को 16 वर्षीय पुत्री प्रियंका ने खिड़की से अपने पिता को फांसी के फंदे पर झूलते देखा। घबराई किशोरी ने पास में रहने वाले अपने चचेरे भाई को घटना की जानकारी दी। शिक्षाकर्मी के भतीजे ने आकर घटना की सूचना सरकंडा पुलिस को दी। सरकंडा पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव फंदे से उतरवाया।
सरकंडा पुलिस ने मृतक के कमरे से दो पेज का सुसाइड नोट जब्त किया है। नोट में कोरबा की एक जमीन में कथित जमीन दलाल अजीत लूथरा ओर सलीम खान द्वारा जमीन के सौदे में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है
। जमीन शिक्षाकर्मी के पिता और चाचा के नाम पर थी जिसका कथित जमीन दलालों ने सौदा तय किया था बाद में पॉवर ऑफ अटार्नी लेकर दूसरे के पास बेच दिया था। सौदे में गफलत कर जमीन दलालों ने मृतक के पिता को कम पैसा दिया था जिसके कारण क्षुब्ध होकर शिक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की बात लिखी है। पुलिस सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच में जुटी है।


